जिंदगी को मत गुजार रोने में
कुछ फायदा नहीं है चैन खोने में
भूल जायेंगे तुझे सब ही एक दिन
जी ले हँस के बस वही है जिंदगी
मौत तो आनी ही है वो आयेगी
जितना ज्यादा रोयेगा तू ए मनुज
दुनिया तुझको उतना ही रुलायेगी
तब उगेंगी खुशियों की फसलें यहाँ
जबकि तू जुट जाये बीज बोने में
जिंदगी————————–
कामयाबी का यही है फलसफा
तू निराशाओं से बस दूरी बना
होगा तुझमें यार दृढ़ निश्चयअगर
मंजिलें खुद ही तुझे देंगीं पता
जागने से ही मिलेगा फल तुझे
वरना खो देगा सभी कुछ सोने में
जिंदगी————————-
दे गये हैं पूर्वज हमको नसीहत
बात उनकी श्रेष्ठ है तू भूलना मत
जो उन्होंने हैं दिखाये रास्ते
है वही तेरे लिये सच्ची वसीयत
राज खुश रहना ही तेरा धर्म है
क्या रखा मायूस बोलो होने में
जिंदगी————————-
देखे जाने की संख्या : 357