काश कभी ऐसा हो जाता
भाव दिलों का जग जाता
तू मेरी स्मृतियों में और
मैं तेरी में बस जाता
राजा बनने की ख्वाहिश का
मलाल कभी ना रह जाता
तू मेरे दिल की रानी बनती
मैं तेरा राजा बन जाता
सौ सौ जख्म मिले सीने का
घाव सदा ही सिल जाता
मिल जाती हर दवा दिलों की
कोई बीमार न रह जाता
देखे जाने की संख्या : 82