जन्म : शुक्रवार, 10 जुलाई, 1987
(ग्राम : कार्ला (खुर्द), तहसील : बिलोली, जिला : नांदेड, राज्य : महाराष्ट्र)शिक्षा :
स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विश्वविद्यालय, नांदेड (महाराष्ट्र) से हिन्दी, इतिहास एवं अर्थशास्त्र में बी.ए. ;
हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद (तेलंगाना) से हिन्दी में एम.ए., एम.फिल.;
अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद (तेलंगाना) से ‘हिंदी और मराठी काव्यशास्त्र में रस सिद्धांत’ शोध विषय पर पीएच.डी.;
हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय, दूरस्थ शिक्षा एवं आभासी अधिगम केन्द्र, हैदराबाद (तेलंगाना) से हिन्दी अनुवाद अध्ययन में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र;
यूजीसी-नेट (जून-2012);
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय – सेट (दिसंबर-2013) ।कार्यानुभव :
आईकोनमा प्राईवेट लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) में 26 अगस्त, 2015 से 31 अक्तूबर, 2016 तक विषय-वस्तु सह हिन्दी अनुवादक ।
बेंगलोर विश्वविद्यालय, ज्ञान भारती कैंपस, बेंगलोर (कर्नाटक) में 05 मार्च, 2018 से 09 फरवरी, 2019 तक अतिथि प्राध्यापक ।
संत जोसफ़स् महाविद्यालय (स्वायत्त), बेंगलोर (कर्नाटक) में 05 दिसंबर, 2018 से 09 फरवरी, 2019 तक अतिथि प्राध्यापक ।
तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय, तिरुवारूर (तमिलनाडु) में 11 फरवरी, 2019 से 14 मई, 2019 तक सहायक प्रोफेसर (संविदा) ।
तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय, तिरुवारूर (तमिलनाडु) में 28 जून, 2019 से 26 सितम्बर, 2019 तक अतिथि प्राध्यापक ।
संप्रति 28 सितम्बर, 2019 से श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय, सीतामढ़ी (अंगीभूत इकाई बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, बिहार) में सहायक प्राध्यापक एवं स्नातकोत्तर हिंदी विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत ।
श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय, सीतामढ़ी (अंगीभूत इकाई बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, बिहार) में 30 नवम्बर, 2019 से 26 जुलाई, 2022 तक परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्य किया ।
05 जनवरी, 2020 से इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा, अध्ययन केंद्र श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय, सीतामढ़ी (अंगीभूत इकाई बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, बिहार) में हिंदी काउंसिलर ।
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और पुस्तकों में आलेख एवं रचनाएँ प्रकाशित ।प्रकाशित ग्रंथ :
रस विमर्श : आचार्य रामचंद्र शुक्ल एवं डॉ. केशव नारायण वाटवे (2016), ईशा ज्ञानदीप प्रकाशन, नई दिल्ली।Copyright@डॉ. आरले श्रीकांत लक्ष्मणराव/
इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |
View all posts