आओ रंग जाए एक ही रंग में
प्रेम –प्रिया के संग में
आओ स्वर्ग सा खिल जाएं हम
फागुन की खुशी उमंग में ।
आज न हो शिकायत किसी से
आज न हो बगावत ईश्वर से
आओ धरा के चूम ले हम
अपनी प्रेम तरंग में ।
आज के खुशी, हम बाटे मिलकर
रंग –गुलाल हाथों में भरकर
आओ होली के मस्ती में रहें
प्रेम रहें अंग –अंग में ।
देखे जाने की संख्या : 218