आओ रंग जाए एक ही रंग में

आओ रंग जाए एक ही रंग में
प्रेम –प्रिया के संग में
आओ स्वर्ग सा खिल जाएं हम
फागुन की खुशी उमंग में ।

आज न हो शिकायत किसी से
आज न हो बगावत ईश्वर से
आओ धरा के चूम ले हम
अपनी प्रेम तरंग में ।

आज के खुशी, हम बाटे मिलकर
रंग –गुलाल हाथों में भरकर
आओ होली के मस्ती में रहें
प्रेम रहें अंग –अंग में ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • नवेंदु कुमार वर्मा

    जिला गया( बिहार) 824205. Copyright@नवेंदु कुमार वर्मा/इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |

Total View
error: Content is protected !!