जब गली में मेरे आज आ ही गए
दिल से दिल आके अबतो मिला लीजिए
फूल ना मिल सका कोई गम ना करो
हार बाहों का अपना बना दीजिए
जीत में ही खुशी सबको मिलती यहाँ
हार कर दिल को अब तो जीता दीजिए
देख लूं चांद से तेरे चेहरे को मैं
अपने मुखड़े से पर्दा हटा दीजिए
हो गुलाबों से मीठी यहा वादियाँ
ऐसी रौनक तू मुझको दिखा दीजिए
तुझको मागू सदा जिंदगी के लिए
साथ मेरा तो हरदम निभा दीजिए
क्यों भटकती रहे गैर गलियों में ही
इस गली को ही अपना बना लीजिए
इस गली का बहुत ही सरल रास्ता
अपने कोमल चरण को बढ़ा दीजिए
देखे जाने की संख्या : 353