अंग्रेजी वाले साल की,
अंग्रेजी में ही बधाई हो ।
बहार मिले हर कदम पे,
कोई न उदासी छाई हो,
सुगंध फिजा में छाई हो,
पांचों उंगलियां घी में हो,
मुंह में भी भरी मलाई हो।।
हर एक स्वप्न पूर्ण हो तेरा,
मन में उम्मीद समाई हो ।।
वो भी मिले खुशियां तुमको,
जो अब तक न मिल पाई हो।।
नव वर्ष की मेरी तरफ से,
सबको बहुत बहुत बधाई हो ।।
देखे जाने की संख्या : 431