वो मुस्कुरा देती है जब वो मुस्कुराता है
न जाने कौन सा रिस्ता वो निभाता है
जब उसका अहसास साथ पाता है
दिन रात, रात दिन कर वो देती है
अपनी सभी ज़रूरतें वो छोड़ देती है
अपने ही दिल के टुकड़े संग
वो शाम को भोर ,
भोर को दोपहर कर लेती है
खाती भी है
तो उसको ध्यान रख कर
बोलती है
तो भी उसकी नींद का एहतराम कर कर
एक करवट में
गुजार देती है उसकी एक नींद को
सजदे में भी रहती है
तो उसका ख्याल रख कर
न जाने
किस भाषा में वो बोलता है
न जाने
कौन कौन से राज वो दिल के खोलता है
सिर्फ वो दोनों ही समझते हैं एक दूसरे को
वो उसकी गोदी को
जन्नत समझ एक झपकी ले लेता है
अजीब रिस्ता है जो खुशियां दे जाता है
जरा सी बेचैनी उसकी
कितना उसको तड़पाता है
भूल जाती है खाना अपनी दवा
उसका हौंसला उसका फर्ज निभाता है
थक जाती है पर फिरभी खिलखिलाती है
उसकी गंदगी को भी कितना प्यार से हटाती है
सहलाती है ..पुचकारती है वो अपने बेटे को
वो रिस्ता कितनी सिद्दत से निभाती है ……