पत्नी
पत्नी
रहती है इंतजार में
अब वो भी प्यार में
कहती है खटूस
हर वक्त इजहार में
मां के बाद पत्नी व्यवहार में
हर जगह घर और द्वार में
गुस्सा आता है मुझे
घुुड़कियो के बाद प्यार में
खिलू मैं रफ्तार में
हर वक्त व्यवहार में
चाहती वो मेरा सवेरा
लेकिन प्यार के साथ तकरार में
समझना मुश्किल व्यवहार में
द्वारपाल है जीवन के किनारे में
चलता चलूं मैं साथ साथ
हर वक्त है प्यार में
हर वक्त है प्यार में
देखे जाने की संख्या : 256