कुछ पंक्तियां लिखने से
भर आता है मन ,
कुछ पंक्तियां लिखने से
मिलता है बहुत अमन ।।
कुछ पंक्तियां लिखने से
ऐसा होता है प्रतीत,
मानो मन ही मन में चल रहे हो
अनेक प्रकार के गीत ।।
कुछ पंक्तियां लिखने से
होता है दूर दिल का बोझ,
कुछ पंक्तियां लिखने से मन में
आती है नईं उमंगे रोज़ ।।
कुछ पंक्तियां लिखने से ,
मन हो जाता है हल्का ।
कुछ पंक्तियां लिखने से
आभास होता है बीते पल का ।।
देखे जाने की संख्या : 373