दुनिया में नाम वतन का रहेगा
दुनिया में नाम वतन का रहेगा
रहें ना रहें हम जतन ये रहेगा
करके जाऊं कुछ ऐसा
जमाना नाम जपेगा
वीर सपूत दुनिया में रहेगा
क्षणिक हो जीवन उसका ,अमर रहेगा
सीने के लहू पर हक वतन का
वतन के लिए बहेगा
कहता है ह्रदय और कहेगा
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने कदम बढ़ेगा
जो तकेगा बुरी नजरों से
भारत के वीरो से पहले लड़ेगा
है सांस जब तक सीने में डटेंगा
गर मिटना पड़े वतन के लिए मिटेंगा
खाया है नमक वतन का
मन का जर्रा जर्रा ये कहेगा
जपा है नाम वतन का जपेगा
है जहां से अच्छा ,अच्छा रहेगा
हिंदुस्तान हमारा जगत में
दुनिया में नाम वतन का रहेगा
देखे जाने की संख्या : 376
1 Comment