तुम मिले ऐसे, कोई मिलता कहाँ ऐसे,
जिन्दगी नाचती जैसे, धड़कनें गाती हो जैसे ll
बरसती बारिश की बूँदें, मयूर नाचता हो जैसे ,
सूरज उगता हो जैसे, रौशनी बिखेरता हो जैसे ll
तुम दिखे ऐसे…… कोई दिखता कहाँ ऐसे ,
खूबसूरती पुष्पों की हो जैसे, सूरत बच्चों की हो जैसे l
मोहब्बत हो जैसे तुमसे , लकीरें हाथों में हो जैसे ll
बहकता हो बदन जैसे , बसा हो आँखों में कोई जैसे ll
तुम बोलते ऐसे ……कोई बोलता कहाँ ऐसे ,
नज़ाकत हो हवा में जैसे , इबादत हो दुआ में जैसे l
शरारत हो अना में जैसे , सराफत हो अदा में जैसे ll
शहद से लबरेज़ हो शब्द, बातों से फूल हो झरते जैसे ll
तुम मिले ऐसे,
तुम दिखे ऐसे,
तुम बोलते ऐसे
कोई मिलता कहाँ ऐसे ,
कोई दिखता कहाँ ऐसे ,
कोई बोलता कहाँ ऐसे ll
देखे जाने की संख्या : 388