जाना मेरा तय है
जाना मेरा तय है अपना ना बनाओ
ओ दिलरुबा इसे ठिकाना ना बनाओ
गुजर जाएगा वक्त बहाना ना बनाओ
दिल है साफ- साफ दीवाना ना बनाओ
दाग बन जाएंगे ठिकाना न बनाओ
वक्त के साथ चलते चलो रहनुमा न बनाओ
रहते हैं अपनी धुन में परवाना न बनाओ
कहते हैं लोग मुझे मस्त दीवाना ना बनाओ
देखे जाने की संख्या : 346