एक आवाज
पुकार बन उभरी
तो हजारों कदम
कारवां बन जुड़ गए
आग्रह शांत और विनीत था
तो क़दमों का शोर
सुरीली लय बन गया
नारों में सच की आत्मा थी तो
घनघोर घोष भी हृदयंगम हो गए
एक गीत जैसे छंदों को गूंथता
बढ़ता है तन्मयता के अंजाम तक
वैसे ही पावन संघर्ष
धूल का कोहराम नही
कुमकुम बनाते चलते हैं
विध्वंसक आग नहीं होकर भी
सधी हुई हिम इतिहास रचती है
इतिहास को खून नही चाहिए सदा
बदलते हैं इतिहास शांति की हूक से भी
क्रांति विप्लव की
संगिनी नही होती सदा
अच्छे लोग आगे है तो
क्रांतियाँ राम चरित मानस हो जाती है
अर्श से बिजलियाँ कौंधती है
खामोश तेजस जब इरादा ठान लेता है
शांति ने पूजाओं को फलित किया हैं
जब जब निगाह उठी हैं पाकीजगी की
आसमान वाला मजबूर हो ज़मी पर आया हैं
देखे जाने की संख्या : 406