सावन का महिना
सावन का महिना
सावन सबके लिए खुशहाली लेकर आता है।
यह सावन बच्चे, बूढ़े सबको भाता है।
चारों ओर फैली हरियाली की चादर,
सबके मन को भाए सावन की रंगत।
हरी-हरी चूड़िया और महंदी रचे सबके हाथों मे,
हरियाली तीज भी सभी मानते है इसी सावन मे,
सब इस महीने शिव की भक्ति में दुबे रहते,
बेलपत्र, धतूरा शिव को चढ़ाके सब खुश हो जाते।
शिव भी करते है सुबकी मनोकामना पूरी,
रहती नहीं किसी की भी कोई इच्छा अधूरी।
सावन का महिना मनमोहक मनभावन है।
आता है हर साल दिल खुशी से भर जाता है।
देखे जाने की संख्या : 49