प्रकाश का मार्ग, अतिसुंदर
देखने मे मनमोहित होता हैं
पर न जाने क्यो मुझे रीतापन सा लगता हैं
चारो और रंगीन लाइटो की चकाचोंध तो है बेशक
पर क्या मानसिक स्थायित्व सी लगती हैं ये सब
अपनो का साथ यदि है तो फिर अंधियारे में भी
प्यार का रंगीन प्रकाश फैला सा प्रतीत होता हैं
अपनो के प्यार की कमी तो प्रकाश में भी खलती हैं
बेहद महत्वपूर्ण होता है अपनो का साथ अपने हाथ
पथरीलरास्ते चलकर ही तो, एक याद बनती हैं
इंसान चलना सीखता अपनेपन की उंगली की
उसे जरूरत होती हैं क्या काम आती हैं बाहरी चकाचोंध
देखने के लिए ही अब अच्छी लसगति हैं पर
अपनो के साथ कि तो बात ही न्यारी होती हैं
लाइट तो भरपूर दिखती हैं पर रीतापन रह जाता हैं
ये शांत माहौल अपनो कर बिना काटने को आता हैं
अपनो के साथ रहे तो अंधेरे में भी उजाला होता हैं
मुझे तो ये प्रकाश काटने को आता हैं
क्या मजा इन इमारतों का जहां कोई भी
अपना से नजर नही आता हैं ये बहुमंजिली इमारत
बस दूर से मन मोहती हैं अंदर सूनापन ही दिखाई देता है
सुनसान सी उजड़ी दी दुनिया नजर आती हैं
अपनेपन की कमी सी दिखाई देती हैं
अपनेपन के साथ अपनो का साथ चाहिए
तो जीवन प्रकाशमय होता हैं
आइए अपनो का साथ दे व
अपनो का साथ ले
रचनाकार
Author
पति-श्री पुष्पेंद कुमार,व्यवसाय -पुस्तकालयाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद में पिछले २५ वर्षों से पब्लिक स्कूल में कार्यरत।कृतियां-1-काव्यमंजूषा2-मातृशक्ति3-शब्दोत्सव4-अंबेडकर(जीवन संघर्ष एवं अनुभूति)4-महापुरुष5-काव्य शब्दलहर6-शब्द किलकारी(काव्यसंग्रह)7- नव कोंपले(शब्दरूप में),सम्मान-- प्राइम न्यूज़ द्वारा कलमवीर सम्मान-विक्रमशिला द्वारा विद्या वाचस्पति सम्मान-अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा द्वारा सम्मान-श्रीज्योति सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा सम्मान-आरोही संस्था दिल्ली द्वारा सम्मान-शांतिकुंज द्वारा सम्मान श्रेष्ठ अध्यापिका सम्मान- विधालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका सम्मान-विश्व हिंदी लेखिका मंच द्वारा"कल्पना चावलास्मृति पुरुस्कार-"विश्व हिन्दी रचनाकार मंच" द्वारा उत्तर प्रदेश" महिला रत्न सम्मान"- साहित्यबोध समूह द्वारा"साहित्य मार्तण्ड"सम्मान-दी ग्रामटुडे ग्रुप द्वारा"साहित्य शक्ति" सम्मान-अनेक सहित्य समूह द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान,लेखन--अनेक समाचार पत्रों में लेख,कविताएं प्रकाशित-अनेक हिंदी पत्रिकाओं में लेख,कविताये प्रकाशित-अनेक ई-पत्र-पत्रिकाओं में लेखन प्रकाशित-अनेक साहित्यिक समूह में रचनाएं प्रकाशित,Copyright@डॉ मंजु सैनी/ इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |