संकल्प की शक्ति
संकल्प की शक्ति अपार,
मन के भीतर बहती धार।
जीवन की हर कठिन घड़ी में,
संकल्प बने दीपक की ज्योति।
हर मुश्किल को सरल बना दे,
राह की ठोकर भी मिटा दे।
संकल्प करके जो कोई कार्य करे,
वो जीत का मार्ग सदा चुने।
हौसले कभी कम होने न दे,
बंद रास्ते को खोलकर रखे।
मन में विश्वास जगा दे यूं,
सपनों को हकीकत बना दे।
न हार मानो, न रुको कभी,
संकल्प की डोर को थामो सभी।
यह जोश है, यह विश्वास है,
संकल्प से हर संभव प्रयास है।
देखे जाने की संख्या : 4