1. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह सृजनात्मकता के तत्त्वों के सम्बन्ध में सही है?
(a)प्रवाह, विविधता, मौलिकता, सहकार्यता
(b)प्रवाह, व्यवहार्यता, मौलिकता, विस्तारण
(c)बारम्बारता, विविधता, मौलिकता, विस्तारण
(d)प्रवाह, विविधता, मौलिकता, विस्तारण
2. एक चार-पाँच वर्ष के बालक में अपने पिता की अपेक्षा माता के प्रति अत्यधिक प्रेम की भावना विकसित हो जाती है। बालक के व्यवहार में होने वाले इस परिवर्तन को फ्रॉयड द्वारा क्या नाम दिया गया?
(a)पराहम्
(b)ओडिपस कॉम्प्लेक्स
(c)इलेक्ट्रा कॉम्प्लेक्स
(d)नार्सीसिज्म
3. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम थॉर्नडाइक के सीखने के गौण नियमों में शामिल नहीं है?
(a)सादृश्यता का नियम
(b)क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम
(c)आंशिक क्रिया का नियम
(d)बहुप्रतिक्रिया का नियम
4. स्कूटर चलाने वाले व्यक्ति द्वारा कार चलाना सीखते समय उसके पूर्व अनुभवों का सहायक होना, किस प्रकार के अधिगम अन्तरण का उदाहरण है?
(a)ऊर्ध्व अन्तरण
(b)धनात्मक अन्तरण
(c)क्षैतिज अन्तरण
(d)द्वि-पाश्विक अन्तरण
5. सम्प्रेषण सम्बन्धी अक्षमता है
(a)डिस्फेशिया
(b)डिस्लेक्सिया
(c)डिस्कैल्कुलिया
(d)डिस्ग्राफिया
उत्तर :
1.d
2.b
3.b
4.a
5.a