है ये रंग-ए-बहार होली का
चल पड़ा कारोबार होली का
देखते ही मुझे कहा उसने
देखो आया शिकार होली का
उसने डाला है रंग यूँ मुझपर
चढ़ गया है ख़ुमार होली का
भूल जाओ सभी गिले शिकवे
यह तक़ाज़ा है यार होली का
इसको पानी हुज़ूर मत कहिये
इसमें शामिल है प्यार होली का
इसमें रहता बदन का होश नहीं
है ये ऐसा बुखार होली का
मेरा महबूब दूर है मुझसे
था बहुत इंतज़ार होली का
बाद मिन्नत के उनसे ऐ साग़र
हो रहा है क़रार होली का
देखे जाने की संख्या : 38