हर एक मुस्कुराहट पहचान लेंगे हम
गम है छुपा या खुशी इसको जान लेंगे हम
कितना भी छुपाओ इसे अब दिल में रखकर तुम
क्या चल रहा है मन में तेरे जान लेंगे हम
गम भरी खुशियां भरी है या दिखावा है
आंखों के आंसुओं को भी पहचान लेगे हम
जान करके इतना ना अनजान बनो तुम
कितना करो बहाना फिर भी जान लेंगे हम
दिल में उमड़ती भावना यूं ना दबाओ तुम
दिल में उमड़ती भावना भी जान लेंगे हम
आंखों की राह घुस के दिल में बस गए हो तुम
धड़कन को अपनी सुनकर ही पहचान लेंगे हम
एक बार अपने नैनो का ही तीर चला दो
फसते हैं कैसे जाल में यह जान लेंगे हम
देखे जाने की संख्या : 157