आजकल मुस्कराने लगे हैं
कुचल कर फूल सा दिल मेरा वो,
आजकल मुस्कराने लगे हैं।
जिनसे मतलब नहीं था कभी भी,
उनकी महफ़िल जाने लगे हैं।।
ख्वाब देखे सुनहरे सुनहरे,
देख पाये न फ़रेबी चेहरे,
आईना टूटता न क्या करता,
इतने पत्थर चलाने लगे हैं।।
ये ज़माने की कैसी हवा है,
इतनी तब्दीली पहले न देखी,
छोड़कर अपनी जन्नत लावारिस,
रेत का घर बनाने लगे हैं।।
खतरा लहरों से कुछ भी नहीं है,
साहिल भी तो नज़र आ रहा है।
माझी ही अब तो बनकर के तूफां,
कश्तियों को डुबाने लगे हैं।।
बज़्म में बात जो चल रही थी,
सुनके मुझको हुआ बहुत ताज्जुब,
एक दीया भी जला जो न पाये,
वो अंधेरा भगाने लगे हैं।।
हाल भी पूछने वो न आये,
जिनको अंगुली पकड़ कर चलाये,
मेरी दौलत में इतना असर है,
शेष अपना बताने लगे हैं।।
देखे जाने की संख्या : 387