मिला दिल दिल वही परिवार
मिला ना दिल तो है बेकार
विचारों में समझ सौहार्द
सदा ही है सुखद परिवार
एक घर अजनबी व्यवहार
वही सदा बिखरा परिवार
चाल धोखा और चलाकी
बसा कलह का साम्राज्य
कोई इज्जत ना मर्यादा
वही टूटा हुआ परिवार
बड़ों का आदर छोटों को प्यार
वो घर सदा स्वर्ग समान
नारी का पूरा सम्मान
घर देवता का स्थान
देखे जाने की संख्या : 110