ज्ञानविविधा में योगदान

 वे कोई भी व्यक्ति जो अपने किसी भी व्यक्तिगत हितों पर ध्यान दिए बिना ज्ञान का प्रसार करने के  इच्छुक हैं, इस परियोजना को अपना योगदान दे सकते हैं। वे कोई भी जो ज्ञानविविधा  के जरिये अपने कृतित्व को सुरक्षित व संरक्षित रखना चाहते हैं एवं उसे जन-जन तक पहूँचाकर सबको लाभान्वित करने के इच्छुक हैं, इस परियोजना को अपना योगदान दे सकते हैं। इस प्रकार कोई भी व्यक्ति, किसी भी व्यवसाय से जुड़ा व्यक्ति चाहे  वह स्वयं विद्यार्थी हो या किसान,  हर कोई ज्ञानविविधा के माध्यम से  ज्ञान के  प्रसार में अपना योगदान दे सकते हैं।

टाइपिंग – यदि आप टाइप करना जानते हैं तो आप रचनाएँ कोश में जोड़ सकते हैं।

प्रूफरीडिंग – आप पहले से मौजूद रचनाओं को पढें और यदि आप उनमें कोई ग़लती पाते हैं, जैसे कि वर्तनी की ग़लतियाँ, तो कृपया उन ग़लतियों को सुधारने में अपना योगदान दे सकता हैं | यदि आप प्रूफ़-रीडिंग करना चाहते हैं तो कृपया vividhagyan@gmail.com पर ईमेल कर हमें अपने बारे में बताएँ।

साहित्य सामग्री, पुस्तके,पांडुलिपियाँ – यदि आपके पास किसी भी भाषा या विषय से सम्बंधित  दुर्लभ रचनाएँ  या  सामग्री है तो आप हमें ऐसी पुस्तकें, पांडुलिपियाँ इत्यादि उपलब्ध करा सकते हैं। हम इस सामग्री को डिजिटाइज़ कर  ज्ञानविविधा  में संरक्षित कर लेंगे। हमें किसी भी विषय, लोकगीतों और क्षेत्रीय यथा-भोजपुरी,अवधी,बज्जिका, मैथिली इत्यादि किसी भी भाषा में लिखी रचनाएँ और ज्ञान ग्रंथ की आवश्यकता है। यदि आपके पास इस तरह की सामग्री है तो कृपया हमारे email-vividhagyan@gmail.com या WhatsApp no.-9472393039 पर हमें भेजें या इसकी जानकारी दें।

 

Total View
error: Content is protected !!