जीवन तुम बिन

जीवन तुम बिन सूना- सूना है।

संगीत तुम बिन फीका है।

तुम प्रेरणा हो मेरे जीवन की,

ठोकर खाकर सीखा है।

मैं निर्मम हो गया था

प्यारे जग के अलबेले जालों में

साथ तुम्हारा मैं पा जाऊँ

आने वाले कुछ सालों में

अंकशयिनी मैं बन जाऊँ

तुम बन जाओ मेरे प्रियतम

प्यार हमारा सच्चा होगा

छँट जायेगा घन तम घन तम।

भटक ना जाऊँ मेरे प्रियतम

मृगतृष्णिका के इन जालों में

हैं रूप छिपाए बैठे कब से

नित उजली- उजली खालों मैं

प्यार करके नित देते धोखा

इस प्रपंची जग का सरीखा है

तुम प्रेरणा हो कवि जीवन की

ठोकर- खाकर सीखा है

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • पवन गोस्वामी

    पिता- श्री राधे श्याम, माता- श्रीमती सरोज देवी, जन्म तिथि- 01.09.1986, जन्म स्थान- हापुड. , जिला- हापुड. उत्तर प्रदेश, धर्म- हिन्दू, उपजाति- गोस्वामी, पता- 2535, गोस्वामी निवास, गांधी विहार कॉलोनी, रेलवे स्टेशन के पास हापुड, जिला- हापुड, पिन- 245101, उत्तरप्रदेश , भारत, शैक्षिक योग्यताएँ- हाई स्कूल- द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण, 2003- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इलाहाबाद इंटरमीडिए- द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण,2005- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इलाहाबाद बी.ए.- प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण,2008- चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ बी.एड.- प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण , 2009- चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एम.ए.-(हिंदी) प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण , 2011 चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एम.ए.-( अंग्रेजी) प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण, 2014 शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ बी.ए अंग्रेजी- द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण, 2018 अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडु एम. ए.- (पत्रकारिता एवं जनसंचार ) प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण, 2019- महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, प्रथम श्रेणी, 2020- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडू राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)- उत्तीर्ण दिसम्बर 2010, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नयी दिल्ली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)- उत्तीर्ण दिसम्बर 2011 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नयी दिल्ली केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण , जुलाई 2018, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नयी दिल्ली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण, नवम्बर 2018, माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद एम. फिल.(हिंदी)- प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण 2012 (डॉ. कृष्ण बिहारी मिश्र के ललित निबन्धों में मूल्यबोध- शोध निर्देशक- डॉ. नवीन चन्द्र लोहनी, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग - चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ-) अनुवाद में स्नाताकोत्तर डिप्लोमा , प्रथम श्रेणी, 2014- उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद अंग्रेजी टाइपिंग छ: माह कोर्स ( 45 शब्द प्रति मिनट) , मीनू टाइप सैंटर, हापुड पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा , प्रथम श्रेणी, 2015 महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र प्राकृत भाषा में डिप्लोमा, प्रथम श्रेणी, 2018, वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय, कोटा, राजस्थान निर्देशन एवं परामर्श में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, प्रथम श्रेणी, 2018, वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय, कोटा, राजस्थान प्रशिक्षण- स्काउट सन 1998 से रोवर लीडर बेसिक 2011 कब मास्टर बेसिक 2015 स्काउट मास्टर बेसिक 2009 स्काउट मास्टर एडवांस 2015 एडवेंचर लीडर कोर्स बेसिक 2015 एडवेंचर लीडर कोर्स एडवांस 2016 स्काउट मास्टर हिमालय वुड बैज 2017 नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ संभाग में 2016 से 2019 तक जिला संगठन आयुक्त एवं प्रशिक्षक के रूप में भारत स्काउटस एवं गाइडस की सेवा प्रदान की। स्पेशल इंट्रोडक्टरी ( परिचयात्मक) कोर्स बी.एड, भारत स्काउटस एवं गाइडस – दिनांक- 18.08.2009 से 22.08.2009 तक प्रथम सोपान- भारत स्काउटस एवं गाइडस, दिनांक- 22.7.2003 से 24.7.2003 तक प्रतियोगिता- भारत स्काउटस एवं गाइडस, दिनांक- 30.10.2001 भारतीय ज्ञान परीक्षा- कांग्रेस सेवा दल, हापुड – 2003 प्रतिभागिता- नेताजी जयंती समारोह समिति, हापुड, 2000 हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र पर जलसेवा- श्री शांति स्वरूप कृषि इण्टर कॉलेज, हापुड- वर्ष- 2005 एवं 2006 हापुड जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउटस एवं गाइडस के तत्वावधान में की गई जल सेवा का विवरण- 1. दिनांक 10.06.2000 से 15.06.2000 तक 2. दिनांक 13.06.2001 से 16.06.2001 तक 3. दिनांक 18.06.2002 से 25.06.2002 तक 4. दिनांक 11.06.2004 से 15.06.2004 तक 5. दिनांक 20.06.2005 से 25.06.2005 तक 6. दिनांक 21.06.2006 से 25.06.2006 तक 7. दिनांक 14.06.2007 से 16.06.2007 तक 8. दिनांक 11.06.2008 से 15.06.2008 तक 9. दिनांक 22.06.2009 से 25.06.2009 तक 10. दिनांक 01.05.2010 से 30.06.2010 तक 11. दिनांक 17.05.2011 से 20.05.2011 तक शोधरत- राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० राजभाषा हिंदी की संभावनाएँ (शोध निर्देशक- डॉ. नवीन चन्द्र लोहानी प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ )प्रकाशन- 1.‘डॉ. कृष्ण बिहारी मिश्र व्यक्तित्व और कृतित्व’- वार्षिक जर्नल- ‘परिवर्तन’ (ISSN- 23489898), अप्रैल-2014 2.`डॉ. कृष्णबिहारी मिश्र के ललित निबंधों में राजनैतिक मूल्य’- त्रैमासिक –भारत पत्रिका (ISSN-2277-5471), नवंबर- दिसंबर 2015 3.`डॉ. कृष्णबिहारी मिश्र के ललित निबंधों में सामाजिक मूल्य’- वार्षिक जर्नल’- ‘परिवर्तन’ (ISSN- 23489898), अप्रैल-2015 4. `सूचना प्रौद्योगिकी और हिंदी’ – त्रैमासिक अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल- शोध ऋतु पत्रिका – ( ISSN NO.2454-6283) अप्रैल- जून 2016 5. किन्नरों की दशा के सुधार में सरकार की भूमिका- त्रैमासिक अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल- बोहल शोध मंजूषा- साहित्य, समाज और किन्नर विशेषांक – इम्पैक्ट फैक्टर- 3.811- ISSN NO. 2395-7115 6. नवजागरण और हिंदी साहित्य- त्रैमासिक अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल- बोहल शोध मंजूषा- अप्रैल-जून 2019 - इम्पैक्ट फैक्टर- 3.811 - ISSN NO. 2395-7115 7. हिंदी- अनुसंधान का इतिहास- त्रैमासिक अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल- बोहल शोध मंजूषा- अप्रैल, 2020 शोध विशेषांक - इम्पैक्ट फैक्टर- 3.811 - ISSN NO. 2395-7115 8. रंगमंचीय शिल्प- त्रैमासिक पत्रिका- परिवर्तन – वर्ष 5, अंक- 18 , अप्रैल-जून, 2020, ISSN NO.- 2455-5169 9. पत्रकारिता का संक्षिप्त इतिहास- त्रैमासिक अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल- बोहल शोध मंजूषा- अगस्त , 2020 पत्रकारिता विशेषांक - इम्पैक्ट फैक्टर- 3.811 - ISSN NO. 2395-7115 10. अनुवाद के क्षेत्र में मुगलकालीन मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान- त्रैमासिक अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल- बोहल शोध मंजूषा- 2020 हिंदी साहित्य को मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान विशेषांक - इम्पैक्ट फैक्टर- 3.811 - ISSN NO. 2395-7115 राष्ट्रीय सेवा योजना- विशेष शिविर ( 10 दिवसीय) प्रथम 21.12.2006 से 30.12.200 तक द्वितीय 20.12.2007 से 29.12.2007 तक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में सहभागिता- विश्व संदर्भ में हिंदी भाषा के प्रकार्यगत पक्ष का मूल्यांकन में नारी एवं दलित विमर्श पर शोध शोध पत्र प्रस्तुत किया। - प्रेरणा साहित्य समिति, हापुड , पंचशील नगर, - दिनांक- 14 जनवरी, 2012 सामाजिक समरसता के निर्माण में साहित्य की भूमिका - प्रेरणा साहित्य समिति, हापुड , पंचशील नगर, दिनांक- 15.02.2009 विष्णु प्रभाकर : कथा साहित्य – राष्ट्रीय संगोष्ठी – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक दिनांक- 26 नवम्बर, 2011 वाद- विवाद प्रतियोगिता में साहभागिता- चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ- दिनांक 21-23 दिसम्बर, 2011 सामाजिक विकास में शोध कार्यों का योगदान – अखिल भारतीय विचार संगोष्ठी , शोध परिषद, हापुड – दिनांक- 9.11.2008 Mid Day Meal – NKBR College of Professional Studies, Meerut – Dated- 03.11.2011 Orientation Training Program on Child Mental Health for Teaching of Navodaya Vidyalaya – NIPCCID – Lucknow- Dated- 17-19 April, 2017 National Conference on Assessment Practice in Schools- RIE, NCERT, Mysore Dated- 15-17 May, 2013 Participated in – Skilling & Knowledge Initiative for Lifelong Leadership Development , By The Global Education & Leadership Foundation. हिंदी भाषा; स्वत्व, विनिमय ओर प्रतिरोध- Department of Hindi, Cochin University of Science and Technology, Three days UGC International Seminar - Dated- 15- 17 December, 2015 शमशेर बहादुर सिंह एवं उनकी रचनाधर्मिता- हिंदी विभाग- चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ दिनांक- 3 जनवरी,2012पूर्व अतिथि अध्यापक एनसीटी. दिल्ली। पूर्वसंपादक- ‘प्रवाल’ विद्यालय स्तरीय पत्रिका पूर्वसंयोजक- राजभाषा कार्यांवयन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मिनिकॉय, लक्षद्वीप - 682559 पूर्वप्रशिक्षित स्नातक अध्यापक हिंदी , जवाहर नवोदय विद्यालय, मिनिकॉय, लक्षद्वीप -682559 संप्रति:- हिंदी अधिकारी , जनसंपर्क अधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) , मुम्बई पत्तन न्यास, मुम्बई – 400001Copyright@पवन गोस्वामी/ इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |

Total View
error: Content is protected !!