चिड़ियाँ रानी यूं मुस्का के
तुम कहां जाती हो ?
हां तुम कहां जाती हो ?
चीं –ची करते हुए आकाश में
उड़ क्यूं जाती हो ?
डाल –डाल पर उड़ते हुए
इतना क्यूं शर्माती हो ?
हां तुम कहां जाती हो?
चीँ –ची करते हुए आकाश
में उड़ क्यूं जाती हो ?
शायद खाने की खोज में रहती
घूमती हो इधर –उधर
मिलती नही है अगर खाना तो
सो जाती हो भूखे पर ।
इतना बड़े आकाश में उड़ते
तुम क्यूं थक जाती हो ?
हां तुम कहां जाती हो?
ची –ची करते हुए आकाश में
उड़ क्यूं जाती हो ?
देखे जाने की संख्या : 93