चिड़ियाँ रानी

चिड़ियाँ रानी यूं मुस्का के
तुम कहां जाती हो ?
हां तुम कहां जाती हो ?
चीं –ची करते हुए आकाश में
उड़ क्यूं जाती हो ?

डाल –डाल पर उड़ते हुए
इतना क्यूं शर्माती हो ?
हां तुम कहां जाती हो?
चीँ –ची करते हुए आकाश
में उड़ क्यूं जाती हो ?

शायद खाने की खोज में रहती
घूमती हो इधर –उधर
मिलती नही है अगर खाना तो
सो जाती हो भूखे पर ।

इतना बड़े आकाश में उड़ते
तुम क्यूं थक जाती हो ?
हां तुम कहां जाती हो?
ची –ची करते हुए आकाश में
उड़ क्यूं जाती हो ?

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • नवेंदु कुमार वर्मा

    जिला गया( बिहार) 824205. Copyright@नवेंदु कुमार वर्मा/इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |

Total View
error: Content is protected !!