1. प्रथम लगातार 11 विषम संख्याओं का औसत क्या होगा?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 10
2. एक परिवार में सोमवार से गुरूवार तक का औसत पानी 136.5 लीटर लगता है तथा मंगलवार से शुक्रवार तक का औसत पानी 134.0 लीटर लगता है। यदि सोमवार को 132.5 लीटर पानी लगता है, तो शुक्रवार को कितने लीटर पानी लगता है?
(a) 120 लीटर
(b) 122.5 लीटर
(c) 200 लीटर
(d) 100 लीटर
3. 2 से 20 तक की सम संख्याओं का औसत क्या होगा?
(a) 11
(b) 12
(c) 15
(d) 20
4. 1 से 25 तक की प्राकृति संख्याओं का औसत क्या होगा?
(a) 13
(b) 15
(c) 14
(d) 16
5. 0 से 25 तक की पूर्ण संख्याओं का औसत क्या होगा?
(a) 10
(b) 10.5
(c) 12.5
(d) 15
उत्तर:-
1. a)
2. b)
3. a)
4. a)
5. c)
देखे जाने की संख्या : 405