खुशी –खुशी से मेरी
जिंदगी गुजार देना
दुख आए तो हे ईश्वर !
मुझे निकाल देना ।
ये जिंदगी गम का मारा है
लूट गया सारा है
अब तू ही है एक आस्था
अब कोई बचा न चारा है ।
आंसुए बहे अगर
तो मुझे मुस्कान देना
खुशी खुशी से मेरी
जिंदगी गुजार देना ।
जिस तरह फुल को
हंसना सिखाया तूने
दुख भरी जिंदगी मगर
फिर भी बनाया तूने
हार रहा हो मन
तो मुझे सम्मान देना
खुशी खुशी से मेरी
जिंदगी गुजार देना।
देखे जाने की संख्या : 204