चलो नंदलाल के भवन में कान्हा संग खेलें होली।
थोड़ी खेलेंगे हम होली, थोड़ी करेंगे ठिठोली —२
सलाह करे आपस में मिलके सखियां सब भोली-भोली।
चलो नंदलाल के भवन में कान्हा संग खेलें होली।
कोई लाई लाल रंग ले आई कोई हरा रंग है लाई–२
कोई पीला रंग है लाई श्याम संग खेलें होली।
चलो नंदलाल के भवन में कान्हा संग खेलें होली।
कोई लाल गुलाल है लाई कोई हरा गुलाल मंगवाई –२
कोई पीला गुलाल मंगवाई के कपोलों को रंग डाली।
चलो नंदलाल के भवन में कान्हा संग खेलें होली।
कोई कान्हा को पकड़ ले जाए कोई मटके में रंग घोलवाए –२
कोई रंग से कान्हा को नहलाके गोकुल में खेले होली।
चलो नंदलाल के भवन में कान्हा संग खेलें होली।
देखे जाने की संख्या : 33