इस कदर न मदहोश हो,
तुम्हे प्यास लग जाएगी
हर सांसे हो मदहोश
हवा प्यार की छटा लहराएगी।
ये प्यार का नाटक नही ,
ये प्यार एक नशा है ,
जो चढ़ गया सर पर
अगर तो जिंदगी वफा है ।
तू कुछ नही कर पाएगी ,
दिल में फितूर बढ़ जायेगी
इस कदर न मदहोश हो
तुम्हे प्यास लग जाएगी ।
हर सांसे हो मदहोश
हवा प्यार की छटा लहराएगी ।
देखे जाने की संख्या : 401