जहां जो भी उपलब्ध है,
वहां वही अमृत।
जैसे विस्तृत जगत में,
सकल चराचर जीव ।।
देखे जाने की संख्या : 430
कल्याणी प्रतिभा हो मेरी, मधुर वर्ण-विन्यास न केवल||Copyright@डॉ दिवाकर चौधरी इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |