चिंता मत कर असफलता की मत पछताओ जीवन में
जीवित रहना व्यर्थ है जब संघर्ष न हो इस जीवन में
जीवन है दो दिन का मेला हंस लो गा लो जीवन तेरा
चिंता में डूबे हंसे नहीं तो जीवन है बेकार ये तेरा
देख रात दुख की ए बदली करो ना तुम इस मन को भारी
सदा रहा ना दुख जीवन में सुख दुख आते बारी-बारी
बड़े-बड़े भी इस जीवन में ऐसे वैसे बन जाते हैं
बिल्डिंग में भी रहने वाले मिट्टी में मिल जाते हैं
मानव की सोच हमेशा उसको उस पथ पर ले जाएगा
जैसी होगी सोच हमारी सुख-दुख वैसा पाएगा
संघर्ष हमेशा करते चलिए यह अवसर फिर ना आएगा
कुछ दिन कष्ट उठा ले बंधु फिर यह वक्त गुजर जाएगा
देखे जाने की संख्या : 530