हम से बयां हो न सकी,ये मासूम सी मुहब्बत,
तुम अगर समझ लेते, तो यार बहुत अच्छा था ।
अभिनय में ही निकल गई,अब यार सारी जिंदगी,
उतार लेते जिंदगी में,किरदार बहुत अच्छा था।।
पहली नजर में हो गए,हम तो यार तुम्हारे,
तुम भी मेरे होते तो,ये प्यार बहुत अच्छा था ।
तुमने तो एक बार भी,मुड़ कर नहीं देखा,
दिल ने तुम्हे पुकारा,वो पुकार बहुत सच्चा था।।
देखा एक अरसे बाद,तुम किसी के हो चुके थे,
एक ठोकर में बिखर गया,ये प्यार बहुत कच्चा था।
मेरे गीतों में तुम ही तुम हो,जिसको दुनियां गाती है,
अब तो कहने लगे है लोग,ये गीत बहुत अच्छा था।।
देखे जाने की संख्या : 340