शिवमय जीवन
जीवन का अनमोल क्षण,
शव नहीं शिव मय हो।
मन से निकले प्यारा बोल,
जिसमे सुंदर सा लय हो।
मानवता सब में झलके,
किसी से न कभी भय हो।
विवेक धैर्य क्षमा ही पले,
जो हम में कभी न क्षय हो।
सुंदर सा यह जीवन चले,
हम सब में यह तय हो।
विजय रथ सदा चलती रहे,
जहां हर किसी की जय हो।
देखे जाने की संख्या : 410