पाप की गठरी भारी है भैय्या
पाप की गठरी भारी है भैय्या।
सुन मोरी बहिनी, सुन मोरी मैया
पाप की गठरी भारी है भैय्या…
खुद पे सारा काम करो तुम।
दुनिया मतलबी सारी है भैय्या….
पाप की गठरी भारी है भैय्या
तन मन उज्ज्वल करके रखना
अपनी नियति को साफ़ ही रखना।
गोरी रंगत मन काला है भैय्या….
जुबां को अपने संभाले रखना
बातों को तुम संयम से रखना।
जर जोरू है पापों की गठरी,
जल्दी से समझो मेरी बातों को भैय्या….
पाप की गठरी भारी है भैय्या
देखे जाने की संख्या : 372