उनको हमसे प्यार नहीं है क्या मुश्किल है ।
हालांकी इनकार नहीं है क्या मुश्किल है ।
अपनेपन की रजनीगन्धा महक रही है ।
रिश्तों का कचनार नहीं है क्या मुश्किल है ।
रसवंती बातें तो करते हैं वो हमसे ।
रेशमिया मनुहार नहीं है क्या मुश्किल है ।
दोनों बस अपनी अपनी हद में रहते हैं ।
कोई भी दीवार नहीं है क्या मुश्किल है ।
दूरी का दुखड़ा सहना मुश्किल है लेकिन ।
मिलना भी उपचार नहीं है क्या मुश्किल है ।
उनके होठों के तिल को छू कर जी लूं मैं ।
इतना भी अधिकार नहीं है क्या मुश्किल है ।
घण्टों उन ज़ुल्फ़ों के बादल मंडराए हैं ।
किस्मत में बौछार नहीं है क्या मुश्किल है ।
देखे जाने की संख्या : 390