आसमानों का परिन्दा कर दिया ।
वक़्त ने हमको अकेला कर दिया ।
यूं किसी ने चीर कर मेरा ज़हन ।
रूह के जाने का रस्ता कर दिया ।
अब शिकायत क्या करें हम आपसे ।
आपने तो हमको गहरा कर दिया ।
पाक़ दामन ले के आये थे यहाँ ।
ख़ूब हमने ख़ुद को मैला कर दिया ।
आपको हासिल हुआ है फ़ख़्र ये ।
आपने हमको दिवाना कर दिया ।
याद के दीपक बुझाये हमने फिर ।
अपने घर में फिर अँधेरा कर दिया ।
यूं तो अदना शख़्स था वो कल तलक ।
इश्क़ ने उसको मसीहा कर दिया ।
देखे जाने की संख्या : 307