सड़ चुके किचड़ में ही
कमल के फूल निकलती है,
ये खुशी का इजहार न कर,
ये खुशियाँ तकलीफ से निकलती है।
वो दिखते बहुत खुशहाल है
पर अंदर से बहुत टूटे है,
तुमने नहीं जाना उनके दर्द को
की अंतर से कितने रूठे है?
ये बाहर जितनी खुशहाली है,
वो खुशहाली ,खून से सिचती है
ये खुशी का इजहार न कर
ये खुशियां तकलीफ से निकलती है।
मासूमियत हमे काम न देती,
खुद को जिंदगी बनाने में,
अकेला ही रहना पड़ता है,
दुख ,दर्द से भरी विरानो में
यह मुस्कान से हमें ना भरमा,
ये मुस्कान बहुत फीकी दिखती है
ये खुशी का इजहार न कर
ये खुशियां तकलीफ से निकलती है।
देखे जाने की संख्या : 240


