सुबह का सूर्योदय नभ
से करता रहता ऐतबार
ओ मेरे प्रियतम
तुझसे है प्रेम का इजहार ।
आ जा बाहों में ओ
कुसुम तुम्हे दरकार
ओ मेरे प्रियतम तुमसे है
प्रेम का इजहार।
तुमसे ताजगी आती है सांसों में
फुल बदन में चुभते है
मन हो जाता है मदहोश
सारी खुशहाली मुझे घूरते है ।
ओ आओ खुशी बढ़ाने वाले
ओ मेरे पहला प्यार
ओ मेरे प्रियतम
तुमसे है प्रेम का इजहार।
देखे जाने की संख्या : 230