दर्द होता है और दिल ये मचल जाता है
जब भी दिल को मेरे तेरा ख्याल आता है
उलझने छाती मन में आंख ये तारे गिनते
जबसे आंखों के जाल में कोई फस जाता है
होती हसरत कि दीदार उनका हो जाए
खुली पलकों में कई सपने सजा जाता है
सदा ही रिश्तो को जो अपने निभाते रहते
उन्हीं से रिश्तो का इतिहास लिखा जाता है
जिसने हारा है खुशी के लिए अपना जीवन
उनका जीवन सदा खुशहाल बना जाता है
दूरियां दिल की तब तो सारी ही मिट जाती है
नफरतों की घटाएं जब भी घटा जाता है
फिर तो कुछ याद नहीं कितने गम मिले है मुझे
प्रेम में डूब गीत गुनगुना ओ जाता है
देखे जाने की संख्या : 271