होके तुझसे जुदा दूर जाना नहीं
दिल का तेरे सिवा कुछ ठिकाना नहीं ।
मैं सुनूंगी कोई भी बहाना नहीं ।
ख़्वाब पूरे करोगे ये वादा करो
झूठी बातो में मुझको रिझाना नहीं।
वक़्त हमको कभी गर जुदा भी करे
याद में मेरी आँसू बहाना नहीं ।
‘मन्तशा’ ढूंढ ले चाहे सारा जहां
कोई तुझ सा मिलेगा दीवाना नहीं।
देखे जाने की संख्या : 413