1. पाँच क्रमिक विषम संख्याओं का औसत 15 है तो पहली और अन्तिम संख्या के योगफल का पाॅच गुना भाग होगा
(a) 150
(b) 100
(c) 75
(d) 80
2. 1 से 15 तक की विषम संख्याओं का औसत क्या होगा?
(a) 7
(b) 8
(c) 5
(d) 10
3. यदि रु120 प्रति कुर्सी की दर से 20 कुर्सियाँ, रु130 की दर से 15 तथा रु 150 की दर से 25 कुर्सियाँ खरीदी गईं, तो प्रति कुर्सी का औसत मूल्य क्या होगा?
(a) रु 135
(b) रु 145
(c) रु 155
(d) रु 165
4. किसी विद्यालय की एक कक्षा के दो छात्रों ने गणित में शून्य अंक प्राप्त किए तथा शेष 18 ने 80% अंक प्राप्त किए। पूरी कक्षा का औसत अंक क्या है?
(a) 75
(b) 70
(c) 80
(d) 72
5. सुमन, संजय, सोनू, रमेश व सूरज पाँच भाईयों की आयु में क्रमशः 2-2 वर्ष का अन्तर है यदि इनकी औसत आयु 23 वर्ष हो, तो रमेश व सूरज की पाँच वर्ष बाद की आयु का योगफल क्या होगा?
(a) 63 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 61 वर्ष
(d) 58 वर्ष
उत्तर: –
1. a)
2. b)
3. a)
4. d)
5. b)