अब अपने किरदार से, इंसाफ कर दिया जाए,
अंधेरे घर में अब एक,चिराग रख दिया जाए ।
जब तक कोई भूखा सोए, मेरे देश में अंबर,
सियासत से कलम का,संग्राम फिर किया जाए ।।
देखे जाने की संख्या : 187
अब अपने किरदार से, इंसाफ कर दिया जाए,
अंधेरे घर में अब एक,चिराग रख दिया जाए ।
जब तक कोई भूखा सोए, मेरे देश में अंबर,
सियासत से कलम का,संग्राम फिर किया जाए ।।
नाम : अनूप अंबर जन्म तिथि:01जनवरी 1991 पिता का नाम:राजेश कुमार पता: फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेशइनके नौ साझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं, पच्चीस अर्थलोगी प्रकाशित हो चुकी है, विभिन्न मंचों से 150 से अधिक सम्मान पत्र प्राप्त है, इनकी विभिन्न रचनाएं पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है,ये कई साहित्य पटलों पर सक्रिय है ।। Copyright@अनूप अंबर / इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |