होली का त्यौहार आया है
खुशियों की सौगात अपने संग लाया है,
रंगो की उड़ान लाया है,
होली का त्यौहार आया है!
स्नेह, भाईचारे की गंगा संग लाया है,
सभी के हृदय को भाया है,
मित्रों की मंडली को लाया है,
मौज-मस्ती अपने संग लाया है!
गीत मल्हार के लाया है,
ग्रीष्म ऋतु को अपने संग लाया है,
रंगो और उमंगो की पहचान लाया है,
होली का त्यौहार आया है!
एक – दूसरे को रंग में रंगने को आया है,
सबके साथ घुल-मिलने को आया है,
होली का त्यौहार आया है!!
देखे जाने की संख्या : 87