मेरे एहसास, मेरे शब्द,
मेरी धड़कन, मेरे नब्ज।
मेरा अपना, मेरा सपना,
मेरी उम्मीदें, मेरी ख्वाहिशें।
मेरा वजुद, मेरा सुकून,
मेरी खुशी, मेरा जूनून।
मेरा रब, मेरी प्रार्थना,
मेरी दुआ, मेरा आसमां।
मेरी सोच, मेरा फैसला,
मेरा अतीत, मेरा वर्तमान।
मेरा आने वाले जीवन कि खुशियां तमाम..
सबकुछ तुम से शुरू…
और तुम पर खत्म।
हाँ, सिर्फ तुम पर..
मॉम
मेरे मन की बात।
देखे जाने की संख्या : 324
1 Comment