मन की बात
कुछ बातें हम से सुना करों.
कुछ बातें हम से किया करों।
मुझे दिल की बात बता डालो,
तुम होंठो को न है सिला करों ।
जो बात लबों तक न आए,
वो ऑखो से कह दिया करो।
कुछ बाते कहना मुश्किल है।
तुम चेहरे को पढ लिया करो।
जब तन्हा तन्हा तुम होते हो
आवाज मुझे दे दिया करो।’
कुछ बातें हम से सुना करों.
कुछ बातें ….. हम से ,कर लिया करों।।
देखे जाने की संख्या : 6