हो जाए मेरी अभिलाषा पूरी
छोटी सी है मेरी अभिलाषा,
छोटा सा घर हो मेरा,
ऊपर प्यारा सा नेम प्लेट मेरे नाम का।
घर के बाहर बड़ा सा बगीचा हो,
खूब फल फूल लगे हो उसमे।
कर पाऊं में सबकी मदद,
दोस्तों से मिलकर उनसे मन की बाते करू।
अपने माता पिता की सेवा कर सकू।
मुश्किल है बहुत राह ये मेरी,
लेकिन लगता है मुझे ये सब भी जरूरी।
हो जाए मेरी अभिलाषा पूरी,
ना रह जाए मेरी अभिलाषा अधूरी।
देखे जाने की संख्या : 22