अगर एक दिन तुफान आया
सभी लोग परेशान होंगे
कोई बचायेगा खुद को
तो कोई अपनी गृहस्थी को
कुछ लोग तो भगवान का नाम लेंगे
ताकि टल जाए आया हुआ तुफान
शायद हम भी लगे होंगे
बचाने मे अपनी कविताओं को
ताकि बचा सकूं तुमको
जो बसी हो
हमारी हर पंक्ति में
देखे जाने की संख्या : 337