इश्क का भ्रमण भी
बहुत लम्बा हो गया है
अधिकतर लोगो को
गुम हो जाना ही होता है
अपनी मोहब्बत में
कभी यह न जान पाते
की आगे और कितना जाना है
ढूंढते रहते है एक दूसरे को
नही बता पाते स्थायी जगह
फिर भूलने की कोशिश करते
दिल मे रहने वाले टुकडे को
दुनियाभर मे बने है
भौतिक व राजनीतिक नक्से
ताकि खोजा जा सके हर बार कुछ नया
अभी तक नही बना तो सिर्फ मोहब्बत का नक्शा
इसीलिए बिथुर रहे है
पास से गुजरे हुए प्रेमी भी ।
देखे जाने की संख्या : 524