प्रेम में भावुक हो रहा हूं मैं
अपना ईमान दोगी ?
प्रेम में पागल हो रहा है मेरा दिल
मुझसे शादी करोगी ?
तू जच रही है मेरे आंखों में
मन अंग में तेरा प्यार है
शालीनता जच रही है मुझे
अब तेरा क्या विचार है ?
सोच कर बताओ मुझे
मुझपर एहसान करोगी ?
प्रेम में पागल हो रहा है मेरा दिल
मुझसे शादी करोगी?
मैं नहीं इस प्रेम जाल में
तुझको बांधना चाहता हूं
मर्जी को स्वतंत्र हो अपनी ,
जीवनसंगिनी बनाना चाहता हूं ।
इन सुख रहे प्यार के आंसुओं
में एक बार प्यार से देखोगी ?
प्रेम में पागल हो रहा है मेरा दिल
मुझसे शादी करोगी ?
देखे जाने की संख्या : 327