प्रेम दिलों में जगा है जबसे दर्द दिलों का बढा है तबसे
ओ जब से समझा है प्यार मेरा मजा है जीने में और तब से
दिलों से सीचा जो ए गुलिस्ता भरी है बागे बाहर तब से
खत्म अंधेरा हुआ अहम का प्रेम का दीपक जला है जब से
जबसे उनकी सूरत देखी आग दिलों की बुझी है तब से
शेर भी गीदड़ से है डरा अब तुम्हारा खत यह पढ़ा है जब से
टूट गए है ये सारे सपने हाथ में खंजर रखा है जब से
अश्क का सागर भरा दिलों में दर्द का तूफान उठा है जब से
दिखी ना हरियाली प्रेम की जब ए दिल तो बंजर बना था तब से
ओ जब से जीवन में मेरे आए भंवर भी लगता किनारा तब से
गिरा जो अपनों की ठोकरो से भरा इन आंखों में पानी तब से
अंधेरा छाया है अब दिलो मे अहम दिलों में पला है जब से
ए जिंदगी है किराए का घर ये बात जाना है मैंने जब से
छोड़ ईश को किसी पे मैंने कभी भरोसा किया ना तब से
देखे जाने की संख्या : 384