दोस्ती
दोस्ती की राहें होती हैं अनमोल,
उसका नहीं चुका सकता कोई मोल।
तूफानों में भी जो साथ रहे,
हर दुख में अपने पास रहे।
हंसते-हंसते जो गम को बाँट दे,
हमेशा जो मुसीबत मे साथ दें।
छोटी-छोटी बातें जो समझे बिना कहे,
जो दोस्त के बिना एक पल न रहे।
रात के अंधेरे में जो रोशनी दिखाए,
वही दोस्त सच्चे दिल से प्यारे कहलाए।
दोस्ती की मीठी खुशबू कभी नहीं मिटती,
चाहे साथ हो या न हो दोस्ती।
ऐ दोस्त, तू हमेशा मेरे साथ रहे,
तेरी मुस्कान ही मेरी हर खुशी का राज रहे।
देखे जाने की संख्या : 58